
Vice Chancellor
Dr Akhilkesh Kumar Singh
Pro.Rajendra Singh ( Rajju Bhaiya) University

District Magistrate (Prayagraj)
Shri Ravindra Kumar Mandad IAS

Manager
Shri Nand Lal

SDBP डिग्री कॉलेज
सहदेई देवी भूवर प्रसाद महविद्यालय, बिगहना रामनगर प्रयागराज मुझे गर्व है कि मैं इस संदेश के माध्यम से आपको स्वागत कर सकता हूँ और आपको धन्यवाद देना चाहता हूँ कि आप हमारे संगठन का हिस्सा हैं। आपका यहाँ आना और हमारे साथ समय बिताना हमारे लिए गर्व की बात है और हम आपके साथ यह संकल्प लेते हैं कि हम आपकी शैक्षिक यात्रा को सफल और प्राप्तिकर बनाने में मदद करेंगे। कालेज का उद्देश्य हमेशा से रहा है कि हम छात्रों को वह शिक्षा प्रदान करें जो उन्हें न केवल अच्छे व्यक्तित्व के रूप में साकार करे, बल्कि उन्हें जीवन में सफलता के लिए भी तैयार करे। हम आपके संवाद का महत्वाकांक्षी हैं और हमारा आपके साथ साथ चलना है। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि आप अपनी शिक्षा को सजीव रूप से अपनाएं और इस संदेश के साथ अपनी प्रेरणा को समझें। आपके सफल होने के लिए हम यहाँ हैं। नए सत्र के शुभारम्भ पर हम महाविद्याल परिवार के समस्त शिक्षविदो, कर्मचारियो एवं छात्र/छात्राओ का स्वागत एवं हार्दिक अभिनन्दन करते है, तथा समाज के सभी वर्गों, जातियो एवं धर्मो के लोगो से आग्रह करते है की इस विद्यालय को हर सहयोग एवं समर्थन प्रदान करके सामाजिक क्रान्ति लाने में सक्रियभूमिका का निर्वहन करके,राष्ट्रिय चेतना के प्रसार में संवाहक बने |
प्रौद्योगिकी की तीव्र प्रगति और सिखाने की प्रणाली में प्रगति के साथ हमारे कालेज ने शिक्षण और सिखने के तरीको में प्रौद्योगिकी को लागू किया है | नियमित कक्षा संचालन और शिक्षण के अलावा छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन पठन पठान कार्य में सहायता प्रदान किया जाता है |